Tuesday, December 16, 2025
spot_img
Homeखास खबर"बिलासपुर में 4 दिवसीय कब - बुलबुल,स्काउट-गाइड्स, रोवर - रेंजर, तृतीय चरण...

“बिलासपुर में 4 दिवसीय कब – बुलबुल,स्काउट-गाइड्स, रोवर – रेंजर, तृतीय चरण – स्वर्ण पंख, तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर का सफल आयोजन”

बिलासपुर/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित तृतीय सोपान जांच परीक्षा शिविर 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक विभिन्न संस्थाओं के कब – बुलबुल,स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर का तृतीय चरण – स्वर्ण पंख,तृतीय सोपान , निपुण जाँच परीक्षा शिविर आयोजित रहा।                         

कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को अनुशासन का पूर्ण पालन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन में सही राह दिखाकर आगे बढ़ने की शक्ति देती है। उन्होंने स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर को सेवा, निष्ठा और नेतृत्व के गुण अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.मिथलेश मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संचालक क्रीड़ा जी. डी. गर्ग एवं विजय कुमार यादव, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) एवं शिविर संचालक उपस्थित रहे।इस चार दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, गांठ-बंधन, पायनियरिंग, टीमवर्क, सामाजिक सेवा एवं नेतृत्व क्षमता जैसे विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, सांस्कृतिक गतिविधियों, देशभक्ति गीतों एवं सामूहिक खेलों के माध्यम से स्काउटिंग के मूल्यों को आत्मसात करने पर जोर दिया गया। इस शिविर में कब–06, बुलबुल –22, स्काउट–80, गाइड–167, रोवर–21 एवं रेंजर 47 की संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक जाँच परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन किया।शिविर के सफल आयोजन में प्रशिक्षकों, विद्यालय प्रभारी, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव सुश्री लता यादव, संतोष त्रिपाठी, राजेंद्र कौशिक, नवीन यादव, माधुरी यादव, रागिनी चौधरी ,कल्पना सिंह एवं जिले के अन्य स्काउटर – गाइडर, रोवर्स – रेंजर्स, स्काउट – गाइड पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...