Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरत्योहारी मांग और वैश्विक अनिश्चितता से सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल,...

त्योहारी मांग और वैश्विक अनिश्चितता से सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, रायपुर बाजार में बढ़ी चहल-पहल…

रायपुर, छत्तीसगढ़ वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और देशभर में चल रही त्योहारी मांग के चलते आज रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के सराफा बाजारों में सोना और चांदी के दामों में तेज़ उछाल दर्ज किया गया। निवेशक और ज्वैलर्स दोनों की बढ़ी हुई खरीदारी से बाजार में जबरदस्त चहल-पहल देखी गई।विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान ऊँचे स्तरों पर नई खरीदारी थोड़ी जोखिम भरी हो सकती है, क्योंकि बाजार में मुनाफावसूली की संभावना बनी हुई है। इसके बावजूद, त्योहारी सीजन और वैश्विक परिस्थितियों के चलते कीमती धातुओं में मजबूती का रुख कायम है।                                     

तेजी के मुख्य कारण:

अमेरिका-चीन तनाव से सेफ-हेवन (सुरक्षित निवेश) की मांग में वृद्धि।

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद से निवेशकों का रुझान सोना-चांदी की ओर बढ़ा।

चांदी में शॉर्ट कवरिंग से तेजी को और बल मिला।

नवरात्र और दीपावली की तैयारियों के चलते स्थानीय स्तर पर भारी खरीदारी और इन्वेंट्री में कमी।

एक स्थानीय सराफा व्यापारी के अनुसार, “₹12,75,00 प्रति 10 ग्राम से ऊपर सोने की कीमतों में आया ब्रेकआउट मजबूत तेजी का संकेत है, लेकिन निवेशकों को सावधानीपूर्वक खरीदारी करनी चाहिए क्योंकि ऊँचाई पर मुनाफावसूली का दबाव बन सकता है।”

तकनीकी स्तर (रायपुर स्पॉट मार्केट):

धातु सपोर्ट स्तर रेज़िस्टेंस स्तर

सोना (₹/10 ग्राम) ₹12,00,00 – ₹11,50,00 ₹12,75,00 – ₹13,15,00

चांदी (₹/किलो) ₹1,43,000 – ₹1,37,000 ₹1,58,000 – ₹1,62,000

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यदि सोने की कीमतें ₹12,75,00 के ऊपर स्थिर रहती हैं तो आगे और तेजी की संभावना बन सकती है। वहीं, चांदी के भावों में औद्योगिक मांग और निवेशकों की सक्रियता के चलते निकट भविष्य में और मजबूती देखी जा सकती है।त्योहारी सीजन की रौनक और बढ़ते निवेश रुझान ने रायपुर के सराफा बाजार को इन दिनों सुनहरी चमक से भर दिया है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...