बिलासपुर मस्तूरी:— जनपद पंचायत सभा कक्ष में विधायक दिलीप लहरिया* जी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी की जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, अस्पताल में आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्धता, एवं सुविधाओं में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल की वर्तमान स्थिति, लक्ष्यों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।
उन्होंने अस्पताल के आय-व्यय का ब्यौरा भी सदस्यों के समक्ष रखा तथा यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।विधायक लहरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई व्यवस्था , एम्बुलेंसो की रिपेयरिंग, वॉटर कूलर जैसी आवश्यक सुविधाओं की स्थापना हेतु अनुशंसा की। साथ ही, उन्होंने जीवनदीप समिति के कर्मचारियों के मासिक मानदेय में वृद्धि करने निर्णय लिया गया। एवं स्वास्थ्य केंद्रों के सभी स्टाफ को नियमित रूप से समय में उपस्थित रहने निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि “जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्धद कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासनिक समन्वय और जनसहयोग से मस्तूरी क्षेत्र का स्वास्थ्य तंत्र और अधिक मजबूत बनेगा।”बैठक में समिति के पदाधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...