बिलासपुर सम्मान समारोह श्रेष्ठी कुर्मी समाज ग्राम नगोई में प्रतिभा सम्मान एवं मातृ पितृ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य गीत , कुर्मी क्षत्रिय महान गीतों के साथ और विध्न विनाशक गणेश जी की स्तुति में प्रज्ञा कौशिक द्वारा अभिनय नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का चंदन पुष्पमाला एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें 2023- 24 मैं स्वाति कौशिक प्रथम नीलकमल कौशिक द्वितीय ,सत्र 2024-25 हाई स्कूल परीक्षा में प्रज्ञा कौशिक प्रथम राखी कौशिक द्वितीय 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में गुलशन कौशिक प्रथम एवं मयंक कौशिक द्वितीय को मोमेंटो प्रमाण पत्र एवं मैडल व नगद राशि से सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार मातृ शक्तियों में कांतिबाई कश्यप विमला बाई कौशिक एवं अमरिका बाई कौशिक पितृ शक्तियों के रूप में हनुमान प्रसाद कौशिक व विश्राम प्रसाद कौशिक को शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान माही कौशिक तृषा एवं उनके साथियों के द्वारा सामुहिक रूप से अभिनय नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि घनश्याम प्रसाद कौशिक विशिष्ट अतिथि शिवबालक कौशिक शिवेंद्र प्रताप कौशिक हनुमान प्रसाद कौशिक एवं बसंत कश्यप के द्वारा संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कौशिक जी द्वारा किया गया। आज की कार्यक्रम का सफल संचालन श्रेष्ठी कुर्मी समाज नगोई के सचिव विष्णु प्रसाद कौशिक जी के द्वारा किया गया । आज की कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में लखनलाल कौशिक अशोक कौशिक सरजू प्रसाद दाताराम विश्राम प्रसाद धनीराम जगदीश कौशिक शिव प्रसाद कौशल प्रसाद मनोज कौशिक नंदलाल शानू कौशिक संतोष कौशिक छत्रपाल कौशिक संजय कौशिक हरिकांत कौशिक राम कौशिक समीर कौशिक जगेश कौशिक अश्वनी कौशिक श्रीमती उमा कौशिक कृता कौशिक सरोजिनी कौशिक संतोषी कौशिक चित्ररेखा अमरिका कौशिक जलवती कौशिक अनीता कौशिक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम बेहद सफल और सार्थक रहे । ग्राम नगोई के कुर्मी समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए , डिजिटल AI लाइब्रेरी डिजिटल स्टडी रुम, डार्क रुम , डिजिटल स्मार्ट बोर्ड जैसे सुविधा देने के लिए परिकल्पना को मूर्त रूप देने की पूरी कोशिश की जाएगी ।समाज में महिलाओं को अग्रणी बनाने के लिए भी कार्यक्रम तय की जाएगी।अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ने अपनी शुभकामनाएं दिए , विशिष्ट अतिथि श्री शिवबालक जी ने नगोई के प्रयासों की प्रशंसा किए । कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...