आरोपी ने प्राथ्रिया से जान पहचान बढ़ाकर शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण..शादी के दबाव डालने पर आरोपी ने शादी करने से इन्कार कर दुसरी लड़की के साथ किया शादी..दुसरी लड़की से शादी करने के बाद भी आरोपी ने पीड़िता को किया प्रताड़ित..आरोपी के प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पूर्व में किया आत्म हत्या करने की किया कोशिश..रिपोर्ट के महज 6 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश…
नाम आरोपी:-
गिरधर साहू पिता सुखराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी आत्मानंदन स्कूल के पास चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. अप0 क्र.- 1552/2025, धारा – 376(2)एन, 506 भादवि।
बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कि प्रार्थीया ने दिनांक 05.11.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बहन के घर में किराये पर रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक गिरधर साहू के साथ जान पहचान हुआ था, जो इसके साथ शादी करने की बात कहता था कि दिनांक 15.09.2021 को अपने किराये के मकान जोरापारा में पढ़ने के लिए बुलाया और मौका पाकर शारीरिक संबंध बनाया, और तब से वह जब भी मौका मिलता शारीरिक संबंध बनाता था, जिसे शादी करने के लिए कहने पर टाल मटोल कर दुसरी लड़की के साथ शादी कर लिया है, इसके बाद भी वह प्रताड़ित करते हुये शारीरिक संबंध बना रहा था, जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर जहर सेवन कर आत्म हत्या का प्रयास भी कर चुकी हूं, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन/सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी गिरधर साहू को रिपोर्ट के महज 06 घंटों के भीतर दिनांक 06.11.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...