बिलासपुर बीते मंगलवार को बिलासपुर के लालखदान क्षेत्र में हुए दर्दनाक रेल हादसे में घायल हुए लोगों से नगर विधायक अमर अग्रवाल ने अरपा मेडिसिटी, रेलवे अस्पताल,सिम्स और अपोलो अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना।
अमर अग्रवाल ने चारों अस्पतालों में उपचाररत मरीजों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।
नगर विधायक ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन घायलों की हर संभव मदद कर रही हैं,तथा लगातार उनकी स्थिति में सुधार हो इसका प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और सरकार द्वारा मिल रही सहायता पर अपनी संतुष्टता व्यक्त की।
जानकारी के मुताबिक हादसे में 17 लोग घायल हुए है,जिनमें से तुलाराम अग्रवाल,आराधना निषाद, नीरज निषाद सहित 6 लोग अभी विशेष चिकित्सा निगरानी में है। इस हादसे में देवरीखुर्द का डेढ़ वर्ष का मासूम बालक भी हताहत हुआ है। अमर अग्रवाल ने अस्पताल में उस बच्चे की बुआ से मुलाकात कर उनसे संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढस बंधाया।अपोलो अस्पताल में उन्होंने प्रबंधन प्रभारी अभय गुप्ता से घायलों के इलाज संबंधित सभी आवश्यक उपकरणों और समाग्री की जानकारी ली और समुचित उपचार की व्यवस्था करने को कहा साथ ही मरीजों के परिजनों से मिलकर उन्हें सरकार की ओर से सभी संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। अमर अग्रवाल ने यह विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सभी घायलों को आवश्यक सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना करते हुए उनके परिवारजनों को इस कठिन घड़ी में धीरज रखने की प्रार्थना की ।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...