
बिलासपुर-बिलासपुर में कुछ दिन पहले दो गुट में आपस में लड़ाई के दौरान घायल युवक की मौत हो जाने पर परिवारजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया इसके साथ ही परिवार वालों के साथ पहुंचे लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की.. बता दे कि.. कुछ दिन पहले गांधी चौक के पास मोहल्ले में गुटों में जमकर मारपीट हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर बारी-बारी एक दूसरे के ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाया जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फिर एक बार हमला किया.. जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा भर्ती कराया गया था.. लेकिन आज युवक की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिवार जनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया.. काफी देर तक पुलिस अधिकारियों की मान मनौव्वल के बाद आखिरकार परिवारजनों ने युवक के शव को लेकर वापस निकले.. शव को लेकर कोतवाली थाने पहुंची युवक की मां ने पुलिसिया कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि.. अगर मौके पर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाया जाता तो आज स्थिति वैसी नहीं होती।


