
अमित पाटले की खास रिपोर्ट…
नवागढ़ बेमेतरा/- भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन पर एक दिवसीय उपवास रहकर अपने निवास के बाहर बैठ कर धरना प्रदशर्न दिया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल जी सामिल हुए उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार व्यवस्था करने में नाकाम रहीं है छग में रोज लोग कोरोना के वजह से लोग मर रहें है हॉस्पिटल में बेड का व्यवस्था नहीं है साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचितजाती मोर्चा जिलध्यक्ष देवा दास चतुर्वेदी ने बताया कि ऑक्सिजन की कमी है इसकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की है जिसके विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के द्वारा लॉकडाऊन का नियम का पालन करते हुए अपने निवास के बाहर धरना दिया जा रहा है.जिसमे क्षेत्र में जिसमें प्रमुख रूप से छतीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाती मोर्चा जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी जिला अनु ,जाती मोर्चा महामंत्री दिलीप नवरंग भाजपा विशेष आमन्त्रित सदस्य अंकुश तिवारी कार्यकर्ता परश वर्मा दिनेश सोनी भोला गेंद्रे सोम ठाकुर संजय गेंड्रे यशू श्रीवास युवराज घृतलहरे विजय यादव मनोज मांडल्ये योगेश साहू अरुण वर्मा राजेन्द्र राजपूत एवम् अन्य के द्वारा धरना दिया गया।


