Home ब्रेकिंग न्यूज़ पुलिस अधीक्षक की पहल पर पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निरीक्षक को जबलपुर ले जाया गया…..

पुलिस अधीक्षक की पहल पर पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निरीक्षक को जबलपुर ले जाया गया…..

0
पुलिस अधीक्षक की पहल पर पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निरीक्षक को जबलपुर ले जाया गया…..

रेशमा साकेत की रिपोर्ट…

शहडोल/-कोरोना संक्रमित होने के बाद मेडिकल कालेज शहडोल में उपचारार्थ भर्ती निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है। समय से उन्हें जबलपुर पहुँचाने के लिए पहली बार शहडोल मेडिकल कालेज से जबलपुर तक के रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके लिए शहडोल, उमरिया वाया शाहपुरा-कुंडम मार्ग को चुना गया। विशेष सुविधाओं से लैस एंबुलेंस जबलपुर से शहडोल पहुंची थी जो दोपहर 12 बजे निरीक्षक श्री द्विवेदी को चिकित्सकीय देखरेख के साथ जबलपुर के लिए रवाना हुई। रास्ते पायलटिंग के लिये चार जिलों की पुलिस को लगाया गया। शहडोल से डॉक्टर सचिन करकुर को अपनी टीम के साथ ग्रीन कॉरिडोर में शामिल किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here