Wednesday, December 17, 2025
spot_img
Homeअपराधचकरभाटा पुलिस को तीन माह पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने...

चकरभाटा पुलिस को तीन माह पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने में मिली बड़ी सफलता…

घर मे काम करने आया बढ़ाई, भाई समेत पुत्र गिरफ्तार…

नाम आरोपी-
1.संग्राम यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 36 वर्ष साकिन डोगरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम कमला गार्डन तिफरा
2. संतोष कौशिक पिता स्व ठुमुकराम उम्र 45 वर्ष (मृतक का भाई)
3. विशाल कौशिक पिता स्व0 भगतराम कौशिक उम्र 28 साल दोनो निवासी परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 (मृतक का पुत्र)

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर ग्राम परसदा मे हुए अंधे कत्ल मे आरोपी पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान तकनीकी विवरण एवं मुखबीर सूचना से जानकारी मिला कि मृतक के बन रहे नया मकान परसदा में बढाई का काम करने वाला संग्राम यादव घटना में शामिल है तब सूचना पर हमराह स्टाफ एव गवाहान के मौके पर पहुंचकर आरोपी से पुछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जो मृतक भगतराम कौशिक का उसके भाई संतोष कौशिक के साथ रुपये के लालच में मिलकर हत्या करना एवं हत्या में प्रयुक्त औजार को छुपाना बताया

मृतक के पुत्र विशाल कौशिक द्वारा मृतक भगतराम कौशिक के मोबाईल से डाटा डिलिट करना बताया
हत्या में प्रयुक्त औजार को जप्त किया गया तथा विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक श्री हरविंदर सिंह,थाना प्रभारी मनोज नायक, ACCU उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पांडे ,प्रवीण पांडे , आरक्षक सतीश यादव ,आशीष, सतपुरन, योगेंद्र खूटे ,आकाश,राजेश सिंह, गोकरन, हरीश,का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Recent posts

धान खरीदी केंद्र एरमसाही में हेरा फेरी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ऑपरेटर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मर्यादित मस्तुरी बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर...