Wednesday, December 17, 2025
spot_img
Homeअपराधथाना सीपत का गांजा के खिलाफ कार्यवाही...

थाना सीपत का गांजा के खिलाफ कार्यवाही…

बिलासपुर/-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर महोदया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा महोदय के निर्देशानुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर की ग्राम नवागांव कौड़िया के निवासी मोहनलाल पटेल पिता तुलेश्वर प्रसाद पटेल अपने जरा खार में स्थित खेत में मूंगफली फसल के बीच मादक पदार्थ गांजा को खेत में उगाया है जो दूर से दिख रहा है जिसकी ऊंचाई करीबन 8 से 10 फीट की है की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों का पालन करते हुए थाना सीपत की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुआ जहां खेत के बीच भाग में 18 नग मादक पदार्थ गांजा का पेड़ हरे पत्ती व शाखाओं सहित खेत में उगाने और उससे संबंधित कोई दस्तावेज ना होने पर आरोपी मोहनलाल पटेल का कृत्य धारा 20A एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्य करना पाए जाने पर जमीन से 18 नग मादक पदार्थ गांजा के पेड़ को उखाड़ कर, तोल कर एवं जप्त कर आरोपी सहित थाना लाया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिस पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर बिलासपुर जेल में निरुद्ध किया गया है।इस कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनिरंजन राठिया, सहायक उप निरीक्षक समय लाल सोनवानी, आरक्षक शरद कुमार साहू, इमरान खान, मुकेश सूर्यवंशी, धीरज कश्यप एवं दिनेश कर्श की विशेष भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Recent posts

धान खरीदी केंद्र एरमसाही में हेरा फेरी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ऑपरेटर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मर्यादित मस्तुरी बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर...