Home अपराध आदतन बदमाश व पूर्व में चोरी के आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आदतन बदमाश व पूर्व में चोरी के आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
आदतन बदमाश व पूर्व में चोरी के आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम आरोपी(1) शिवकुमार सिंह उर्फ डैनी सिंह पिता स्व राजेन्द्र सिंह उम्र 32 साल निवासी बजरंग मोहल्ला गतौरी थाना कोनी , जिला बिलासपुर(छ.ग.)

बिलासपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.05.2022 को प्रार्थी अजय सिंह पिता स्व.श्री विश्राम उम्र 49 वर्ष ग्राम गतौरी थाना कोनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.05.22 के रात्रि 11.00 बजे धान मंडी सेमरताल के सामने मुख्य मार्ग पर अपना गाडी को देख रहा था कि गतौरी का डैनी सिंह उसके पास आया शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा पैसा देने से इंकार किया तो प्राार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे बांस के डण्डा से मारपीट किया जिससे प्रार्थी के बांए हाथ एवं बांए पैर में चोंट लगी है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 230/2022 धारा 327,294,506,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी के विरूध्द अपराध धारा सदर सबूत पाये जाने पर दिनांक 17.05.2022 के 21.17 बजे विधिवत गिरफ्तार कर सूचना परिजन को दी गई है। आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है
प्रकरण की समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक सुनील तिर्की, प्र.आर.245 सोमनाथ यादव, प्र.आर.566 राजेन्द्र चंद्रा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here