
हाथ मुक्के एवं चाकु से मारपीट करने वाले तीन आरोपीयों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार…
आरोपीयों के कब्जे से एक एक्टीवा वाहन एवं एक नग बटन चाकु किया गया जप्त..
……आरोपीयों के नाम…..
01/-आयुष बाल्मिकी पिता कैलाश बाल्मिकी उम्र 19 वर्ष निवासी निखिल आश्रम बहतराई थाना सरकंडा बिलासपुर।
02/-हर्ष नाहर पिता बबलू नाहर उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास बहतराई थाना सरकंडा बिलासपुर।
03/-अरमान गोहर पिता राकेश गोहर उम्र 20 वर्ष निवासी अटल आवास बहतराई थाना सरकंडा बिलासपुर।
बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जितेन्द्र उर्फ छोटू अहिरवार पिता गुडडा अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी कश्यप कालोनी थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18-05-2022 के रात्रि करीब 09-30 बजे मौसम खराब होने से अपने पत्नी द्वारा लगाये गये खिलौनों का दुकान का सामान रोड में बिखरे सामान को समेटते समय आयुष बाल्मिकी हर्ष नाहर एवं अरमान गोहर द्वारा अपने एक्टीवा वाहन से उक्त सामानों में गाडी चढा दिये जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर तीनों आरोपीयों द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ बेल्ट एवं बटन चाकु से ताबाडतोड वार करने लगे जिससे प्रार्थी को प्राणघात चोट लगने कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 177@2022 धारा 294 307 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त घटना की सूचना तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उमेश कश्यप को दिया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्रीमति शीतल सिदार द्वारा आरोपीयों की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीयों की खोजबीन की गई उक्त दौरान तीनों आरोपीयों को शनिचरी बाजार से घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर घटना के बारे में पुछताछ किये जिनके द्वारा अपराध घटित करना कबुल करने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से एक एक्टीवा वाहन एवं एक नग चाकु जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।


