Home खास खबर MLA के रिश्तेदार भाई को ठेकेदार ने बुरी तरह से पीटा…टेंडर नहीं मिलने से हुआ था नाराज….पहले भी कर चुका है मारपीट…

MLA के रिश्तेदार भाई को ठेकेदार ने बुरी तरह से पीटा…टेंडर नहीं मिलने से हुआ था नाराज….पहले भी कर चुका है मारपीट…

0
MLA के रिश्तेदार भाई को ठेकेदार ने बुरी तरह से पीटा…टेंडर नहीं मिलने से हुआ था नाराज….पहले भी कर चुका है मारपीट…

बिलासपुर …
गैंगवार तो अब कही भी कभी भी होने लगा है,इसका मुख्य कारण एक दूसरे को नीचा दिखाना रहता है और ठेकेदारी के अलावा बिजनेस में ज्यादा फायदा लेना रहता है,और खास ठेकेदारी की बात करे तो फिर इसमें कुछ ज्यादा ही विवाद होते रहता है,और इसी वजह से ख़बरे भी सुर्खियों में बनी रहती है,दरसल तिफरा के बिजली ऑफिस में गुरुवार को टैंडर डालने के नाम पर भाटापारा विधायक प्रमोद शर्मा के रिश्तेदार भाई के साथ मारपीट की गई। शहर के बदमाशों ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि जिला अस्पताल में इलाज होने के बाद उसे सिम्स रेफर करना पड़ा। वही इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है। आपको बता दे करबला के गीतांजलि नगर में रहने वाले राकेश मिश्रा पेशे से ठेकेदार है। गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ तिफरा के सीएसईबी ऑफिस में टेंडर डालने पहुंचा था। वे टेंडर डालकर अपनी कार से निकल रहा था उसी समय उससे अभिनव शर्मा और उसके साथियो ने मारपीट की,आपको बता दे ठेकेदार अभिनव शर्मा इसके पहले भी कुदुदंड के बिजली ठेकेदार पुष्पराज शुक्ला के साथ अप्रैल महीने में मारपीट किया था ,तब सरकंडा थाना में जुर्म दर्ज किया गया था.आपको बता दे टेंडर नहीं मिलने से नाराज होकर मारपीट जैसी हरकत करना अउ रास्ता रोककर धमकाना इसकी आदत बन चुकी है,जिसकी वजह से ठेकेदारों में गुटबाजी होने लगी है,और इसी वजह से ठेकेदारों का आपसी विवाद होने लगा है,जबकि ठेकेदारों का कहना है की टेंडर हर कोई भरता है जिसको मिल जाये वह अपना काम करता है.लेकिन इस तरह की हरकत होगी तो आने वाले दिनों में सबको दिक्क्त होगी और ठेकेदारों के बीच विवाद बढ़ेगा,इससे माहौल भी ख़राब होगा.वही मारपीट से घायल राकेश मिश्रा जो पेशे से ठेकेदार है उन्होंने बताया की पुलिस ने भी इसमें सिर्फ खानापूर्ति की है.बल्कि अब मुझे जान का ख़तरा बना हुआ है.वही मारपीट से घायल ठेकेदार ने कहा है की बाहरी लोगो का ऑफिस में क्या काम…और इस तरह की हरकत करने वालो का रजिस्ट्रेशन केंसिल होना चाहिए.ताकि भविष्य में कोई भी ठेकेदार ऐसी हरकत न कर सके.और लोग शांति से टेंडर भर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here