
नाम आरोपी:-(1) पुनाराम केंवट पिता मोहित राम केंवट उम्र 35 वर्ष, साकिन लोफंदी थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)(2) शिव कुंमार केवट पिता जगत राम केंवट उम्र 33 वर्ष साकिन लोफदी, थाना कोनी,जिला बिलासपुर(छ.ग.)(3) कृष्णा कुमार सारथी पिता उस कुमार सारथी उम्र 28 वर्ष साकिन लक्षनपुर थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)(4) नरेन्द्र कुमार साहू पिता रविशंकर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन लक्षनपुर थाना कोनी जिला बिलासपुर(5) सोनू सागर पिता अवतार सिंह सागर उम्र 20 वर्ष साकिन सरवानी ,थाना खरसिया, जिला रायगढ.
बिलासपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्रो में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी एवं माइनर एक्ट के तहत अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रो में सतत् निगाह रखी गई थी जो दिनांक 08/02/2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति ग्राम लोफंदी नया तालाब के पार में 52 पत्ती तास से रुपये पैसे का दांव लगाकर काट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, की सूचना पर थाना प्रभारी कोनी श्रीमती नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु) थाना टीम गठित कर मुखबिर केे बताये अनुसार रवाना होकर रेड किया जो कुछ जुआडियान पुलिस कोे आता देख मौके सेे भाग गये, जुआडियान पुनाराम केंवट ,शिव कुंमार केंवट , कृष्ण कुमार सारथी , नरेन्द्र कुमार साहू , सोनू सागर को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से नगदी रकम 9660/-रुपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया जाकर पकडे गये जुआडियानों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम केे तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है।
विशेष योेगदान:-थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु), सउनि संतोष पात्रे, प्रधान आरक्षक 34रामअवतार राठौर आर.संदीप दुबे, सूरज कुर्रे संजय कश्यप, दुर्गेश यादव ,सोमप्रकाश भार्गव ,उमांशकर पोर्ते


