बिलासपुर/उसलपुर क्षेत्र से बड़ी ही दुखद खबर जो एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है, अगर उसी मां के सामने जब उसका मासूम बच्चा अपने जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहा हो तो उस मां पर क्या बीत रही होगी इसका अंदाजा लगा पाना नामुमकिन है। जिसमे एक मां की ममता अपने मासूम बच्चे की बीमारी और उसकी तकलीफ देख अपनी जिंदगी समाप्त कर ली,
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला कोतमा की निवासी थी,महिला का नाम सुष्मिता सिंह पति आशीष सिंह है, जो एससीसीएल कर्मचारी है,वही महिला अपने चार साल के बेटे का इलाज अपोलो अस्पताल में करा रही थी। बच्चे की स्थिति बहुत ही नाजुक थी और डॉक्टर ने जवाब दे दिया था। इस सदमे को मृतका बर्दास्त नही कर पाई और उसलापूर ओवरब्रिज के नीचे आज शाम लगभग 4 बजे ट्रेन के सामने कूद कर महिला आत्महत्या कर ली है।जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,वही लाश मिलने सूचना मिलते ही रेलवे की टीम,के साथ ही सिविल लाइन और सकरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।।
बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...