
बिलासपुर – रामा मैग्नेटो मॉल में मानसून क्वीन के सीजन टू का आयोजन किया गया,जहा सावन उत्सव के उपलक्ष्य में आज 25 अगस्त को हुए इस आयोजन का रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया था, यह एक फैशन शो रहा।जहा इस कार्यक्रम में आकृति इंस्टिट्यूट के छात्रो द्वारा अपने डिजाईन कियें हुए ड्रेसेस को खुद पहनकर मंच पर प्रदर्शित किया गया | भारत की पुरानी विरासत पर आधारित टाई एंड डाई थीम पर इस्टीट्यूट ने अपने डिजाइन मंच पर साझा किए। 
जिसमें तीन राउंड हुए :- पहला राउंड रैम्पवॉक दूसरा इंट्रोडक्शन तीसरा क्वेश्चन-आंसर राउंड रहा| इस शो में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिसमे पहले स्थान पर युक्ता लालचंदानी दूसरे स्थान पर लीलिमा उजागर और तीसरे पर प्रिया साहू रही।आकृति इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एआईएफडी) 20 वर्षो से फैशन, इंटीरियर, और ग्राफिक डिजाइन का प्रशिक्षण दे रही है। इस कार्यक्रम में आकृति इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रोमी लूथरा, सेंटर हेड अमृता अग्रवाल , क्रिएटिव हेड ए.मार्शल लुईस, इंटीरियर डिजाइनर हैप्पी टेकवानी और मोनिका कौशिक, उपस्थित रही।प्रतियोगिता के जजेस डॉक्टर शिरीशा मद्दाली, श्रीमती शुब्धा जोगलेकर और श्रीमती नमिता घोष रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मिसेस रिमी लालवानी और सचिन सिंह थे | इस कार्यक्रम में मंच संचालन माय ऍफ़ एम् के आर जे रिद्धि और आकृति इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रोमी लूथरा ने किया | यह प्रतियोगिता बिलासपुर की महिलाओं के लिये एक बहुत ही अच्छा मंच रहा जिसमे उनको अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। मॉल में आये सभी लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया और इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में अन्य डिजाइनर पायल गुप्ता, युष्मा परवीन, तनिष्का वाधवानी, भावना तोलानी, पूजा सुखीजा, पायल भगवानी, आकांक्षा गुलहरे रहे।


