Home खास खबर रश्मि -आशीष सिंह के पक्ष में त्रिलोक चंद्र श्रीवास का धुआंधार प्रचार…जोशीले -ओजस्वी भाषण से बना रहे हैं, जबरदस्त माहौल….

रश्मि -आशीष सिंह के पक्ष में त्रिलोक चंद्र श्रीवास का धुआंधार प्रचार…जोशीले -ओजस्वी भाषण से बना रहे हैं, जबरदस्त माहौल….

0
रश्मि -आशीष सिंह के पक्ष में त्रिलोक चंद्र श्रीवास का धुआंधार प्रचार…जोशीले -ओजस्वी भाषण से बना रहे हैं, जबरदस्त माहौल….

बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास जो वर्तमान में तखतपुर विधानसभा के कांग्रेस के पर्यवेक्षक और प्रभारी हैं, वे लगातार तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में धुआंधार दौरा एवं प्रचार प्रसार कर अपने ओजस्वी और जोशीले भाषण से जबरदस्त माहौल बना रहे हैं, पूरे तखतपुर विधानसभा में आम जनता में त्रिलोक श्रीवास के मांग प्रचुरता से बड़ा है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ, आम जनता भी राह चलते उनके भाषण को सुनने रुक जाते हैं, और उनसे आकर्षित हुए बिना नहीं रहते, रश्मि सिंह के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास लगातार अथक मेहनत कर जबरदस्त माहौल का निर्माण कर रहे हैं, पिछले दो दिनों में त्रिलोक चंद श्रीवास ने लiखासर पचबहरi, सरसैनी,चनाडोंगरी, गनियारी चोरभट्टी एवं सकरी के सभी मोहल्ले, उसलापुर, केकरार आदि दो दर्जन से ज्यादा गांव में घूम -घूम कर कांग्रेस पार्टी एवं लोकप्रिय प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह के पक्ष में लोगों को संबोधित किया, इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शुक्ला हेमंत श्रीवास नवीन देवांगन अजय कॉल त्रिभुवन भाई नंदकिशोर वर्मा मंगल बाजपेई नितेश शर्मा जितेंद्र शर्मा जीतू कौशल श्रीवास्तव मनोज श्रीवास दीपक कश्यप राहुल गोरख मोहसिन खान गणेश वर्मा राहुल सिंह ठाकुर राकेश चौहान, आशिया कुरेशी इरफान खान आदि उपस्थित थे, त्रिलोक श्रीवास को देखने और उनके भाषण सुनने के लिए देर रात तक सैकड़ो हजारों की तादाद में लोग जमा हो रहे हैं, यह कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह के लिए सुखद संकेत हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here