
न्यू सिंगिंग ग्रुप बिलासपुर परिवार द्वारा आयोजित आज बसंत पंचमी पर सांध्यकालीन संगीत संध्या पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना में संजीव कुमार श्रीवास ,दीपक भईया ,वीरेंद्र भाई ने मां सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत पूजन पश्चात ,,संगीत गीत से सभी ने समा बांधा…कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक मिश्रा,संजीव कुमार श्रीवास,परमेंद्र रजक ,आशुतोष कटकवार सपरिवार,नितेश सोनी,प्रहलाद साहू,यादव सर,योगेश कुमार पांडेय ,राहुल शर्मा ,सतीश अग्रवाल ,राधेश्याम सिंग,सादिक भाई ,श्रुति नाइक ,मनीषा राठौर,चिरमिरी से मेहमान गायक विकी ,भट्टाचार्य सर,दीपक मिश्रा,तनिष्क वर्मा,संजय वर्मा, ,,सहित कृष्णा तिवारी ,,उपस्थित थे,,
*कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा*
अंत में आभार व्यक्त न्यू सिंगिंग ग्रुप बिलासपुर परिवार के सयोजक एडमिन संजू सर ने किया,,और सबों की तारीफ की,,और आगे निकट भविष्य में बड़ा कार्यक्रम करने की बात कही…


