
आज दिनांक 04.03.2024 को ग्राम वासियों की सूचना पर थाना तेंदुकोना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम के पास एक व्यक्ति नीलकंठ सवर पिता धनपत सवर उम्र 28 साल पता कर्रा पारा बागबाहरा जिला महासमुंद को तीन अलग अलग बोरियों में अवैध शराब देशी प्लेन 210 नग पौआ 180 एमएल का कुल 37 लीटर 800 मिली लीटर तथा 20 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल 3 लीटर 600 मिलीलीटर कुल जुमला 41 लीटर 400 मिलीलीटर अवैध शराब कुल कीमती 19200 रूपए बिक्री करते मिलने पर थाना तेंदुकोना में धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।


