Home अपराध थाना कोनी क्षेत्र के 04 अशांति फैलाने वालो के विरुद्ध 151 जाफौ के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा गया जेल….

थाना कोनी क्षेत्र के 04 अशांति फैलाने वालो के विरुद्ध 151 जाफौ के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा गया जेल….

0
थाना कोनी क्षेत्र के 04 अशांति फैलाने वालो के विरुद्ध 151 जाफौ के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा गया जेल….

बिलासपुर/-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में आगामी होली त्यौहार एवं पंचमी का त्यौहार के मद्देनजर थाना अंतर्गत निगरानी/, गुण्डा बदमाश एव क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 151, 107, 116(3) जाफौ के तहत इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय मस्तूरी में पेश किया गया…

आरोपियों के नाम…

1 दुर्गेश कौशिक पिता कनक कौशिक उम्र 34 वर्ष निवासी देव नगर
2 रवि कौशिक पिता सकरिय
कौशिक उम्र 24 वर्ष निवासी देवनगर कोनी
3 संजय बघेल पिता किशन लाल बघेल उम्र 19 वर्ष साकिन बड़ी कोनी
4 अजय ध्रुव पिता रामावतार ध्रुव उम्र 34 वर्ष साकिन अटल आवास ग्राम निरतु को जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here