
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भाटापारा में मोपकी से बलौदा लगभग 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें चोरी के मुरूम का उपयोग किया जा रहा है ग्राम पंचायत धनेली के ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार धनेली में स्थित राजीव मिशन तालाब से सैकड़ों डंपर मुरम का अवैध उत्खनन व परिवहन कर सड़क में डाल रहा है इसके लिए ना तो ग्राम पंचायत से किसी प्रकार की कोई अनुमति ली गई है ना ही खनिज विभाग को रॉयल्टी दी जा रही हैं।
बाइट
ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, ठेकेदार, सरपंच और सचिव की मिलीभगत से किया जा रहा है तस्वीरों से साफ है की ठेकेदार ने राजीव गांधी मिशन तालाब से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन और परिवहन किया है साथ ही साथ शासन को राजस्व का चुना लगाया है वहीं पंचायत के विकास को मिलने वाली गौण खनिज राशि की चोरी कर पंचायत के विकास को रोका है।
बहरहाल देखना होगा कि खनिज, पीडब्ल्यूडी,जनपद, SDM जैसे जिम्मेदार अधिकारी के अधिकारी खबर को संज्ञान में लेकर क्या ग्रामीणों और पंचायत हित में कोई ठोस कदम उठाते हैं या फिर चोरी के मुरुम से पीडब्ल्यूडी की सड़क का निर्माण कार्य बदसस्तूर जारी रहेगा।


