Home अपराध तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी/स्थायी वारंटी,5000 रूपये का फरार इनामी उदघोषित आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी/स्थायी वारंटी,5000 रूपये का फरार इनामी उदघोषित आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी/स्थायी वारंटी,5000 रूपये का फरार इनामी उदघोषित आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

अपराध क्रमांक 178/2024 धारा 363,66,376,भादवि, 4,6, पाक्सो एक्ट के फरार आरोपियों पर तखतपुर पुलिस का प्रहार,आरोपी/स्थायी वारंटी का नाम – 1.चांद उर्फ चन्दु सांवरा पिता दिनेश सांवरा उम्र 22 साल निवासी ग्राम पेंड्री थाना तखतपुर….👇👇👇👇

बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06-03-2024 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पुत्री परीक्षा दिलाने गयी थी जो परीक्षा खतम होने के पश्चात भी वापस घर नहीं आयी है मेरी नाबालिक लडकी को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम विवेचना कार्यवही मे लिया गया। मामले मे पीडिता को दस्तयाब किया गया जो आरोपी चांद उर्फ चंदु सांवरा द्वारा नाबालिक होना जानते हुए भी पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था एवं उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। आरोपी गिरफतारी से बचने हेतु फरार था। प्रकरण महिला संबंधी गंभीर अपराध होने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा गंभीर अपराधों मे आरोपियो को जल्द से जल्द विशेष अभियान प्रहार के तहत तत्काल गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अचर्ना झा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार अरोपी चांद उर्फ चन्दु सांवरा का दिनांक 03-06-2024 को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी ग्राम पंडरिया जिला कबीरधाम मे लुप छुप कर रह रहा है सूचना पर तत्काल ग्राम पंडरिया पहुचकर घेराबंदी कर दबिस देकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे थाना तखतपुर लाया आरोपी के विरूध अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपी को ज्यूडिश्यिल रिमाड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक हरिशचंद्र टांडेकर आरक्षक सुनील सूर्यवंशी, प्रकाश सिंह ठाकुर, सुधीर कश्यप, आशीष वस्त्रकार, गोपी चंद्र राजपुत, आकाश निषाद, का महत्पूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here