
बिलासपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय विद्यालय प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने बताया की ये प्रोग्राम 19 जून से 18 जुलाई तक श्री पी एन पनिकर कि याद मे मनाया जायेगाl इस अवसर पर शिक्षक डॉक्टर राजेश शर्मा ने आभासी पुस्तकलाय का सृजन किया जिसके तहत विद्यार्थियों ने रीडिंग शपथ ली एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किये l इस दौरान रीडिंग संबंधित क्विज निबंध कविताओं आदि प्रतियोगीताओँ का आयोजन किया गया l. 


