Home खास खबर फाटक नही लोगो का जी का जंजाल बना तारबाहर फाटक…

फाटक नही लोगो का जी का जंजाल बना तारबाहर फाटक…

0
फाटक नही लोगो का जी का जंजाल बना तारबाहर फाटक…

सिरगिट्टी बिलासपुर- सिरगिट्टी वासियों के लिये सर दर्द बना तारबाहर फाटक आय दिन ज्यादा तर बन्द होने के वजह से लोगो के बनते काम बिगड़ जाते है लगातार माल गाड़ी को इस फाटक से गुजारने के लिए हर 10 से 15 मिनट में बंद कर दिया जाता है जिससे यहाँ घण्टों गाड़ियों का झुंड सा लग जाता है जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार स्थानीय लोगों के दुआरा इसका विरोध भी किया जाता रहा है लेकिन रेल्वे प्रसासन को कोई फर्क पड़ता नजर नही आया। हर रोज हजारों लोगों को इस फाटक को पार करके बिलासपुर शहर की ओर जाना होता है । आप को बता दे बिलासपुर शहर की छोटी बड़ी फैक्ट्री सिरगिट्टी इडिस्ट्रीज एरिया में मौजूद है हर प्रकार के जरूरतों की समान यही से सप्लाई किया जाता है लेकिन इस फाटक के वजह से माल ढुलाई में भी बाधा उत्पन्न होता है । फाटक उस पार व्यपारबिहार में हजारों लोगों की रोजी रोटी लगी हुई है सिरगिट्टी व सिरगिट्टी के आसपास आने वाले गांव के लोग रोज काम के वजह से इस फाटक को पार करके आते जाते है, फाटक के समय बे समय बंद होने के वजह से कइयों का काम छुटा तो कइयों का बनते काम बिगड़ गया। इन्ही बातों को मद्देनजर रखते हुए इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने स्थानीय लोगों ने उग्रअन्दोलन की बिगुल बजा दी जिसके तहत इनके दुआरा तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और हम समस्त सिरगिट्टी नगर वासियों के साथ साथ हमारे चैनल cg 20 न्यूज़ नेटवर्क के साथ इस आंदोलन का पूरा समर्थन करते है इस फाटक से जल्द छुटकारा मिलना ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here