Home अपराध किराना सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

किराना सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

0
किराना सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

 

बिलासपुर/-कोनी थाना क्षेत्र में मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि श्रीमान् उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के द्वारा जिले में हो रहे चोरी के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित किया गया था जिस पर उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नपुअ सरकंडा श्रीमति स्नेहिल साहू साहू के मार्गदर्शन में चोरो पर सतत निगाह रखी गई थी। दिनांक 29.08.2022 को प्रार्थी अजय कुमार महार पिता देवीदीन उम्र 40 वर्ष साकिन बगीचापारा घुटकू थाना कोनी जिला बिलासपुर के द्वारा लिखित रिपोर्ट किया ग्राम घुटकू में किराना दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान में रखे किराना समान का चोरी का सूचना प्राप्त हुआ सूचना के आधार पर अपराध क्रमांक 370/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1 सचिन लोनिया पिता रमेश लोनिया उम्र 22 वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर 2.सुधीर पिता रामकमल लोनिया उम्र 22 वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर 3 मुकेश लोनिया पिता स्व पंचराम उम्र 25वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर के कब्जे से चोरी का किराना समान को जप्त किया जाकर आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

जप्ती समान:- राजश्री गुटखा,एक पुरा बोरी एवं खुला पैकेट गुटखा ,मेघना तम्बाखू 10 पैकेट एवं राजश्री का केपी ,विमल पान मसाला 24पैकेट ,संतुर साबून करीबन 20 नग ,बम्बईया गुटखा ,रितिक गोल्ड स्वीट सुपाडी 05 नग ,राजगिर मगज की लड्डू 05 पैकेट ,खोपरा एक पैकेट एक किलो, सचिन पान मसाला 02पैकेट ,मेघना बीडी 20कट्टा ,मेघना तम्बाखू 02 पैकेट ,बाबा इलायची 02लरी, व्हील साबून कपडा धोने का छोटा 04 नग,रितिक गोल्ड एक पैकेट ,रूचि डालडा 40 पैकेट,जसमिन तेल 05 डिब्बा छोटा ,राधा सौफ 02पैकेट,सौफ एक किलो 01पैकेट,नीम साबून सहित कुल 50,000 रूपये का सामान एवं गल्ला में रखा करीबन 5000रूपये जुमला 55000 रूपये को जप्त ।
नाम आरोपी:-
1.सचिन लोनिया पिता रमेश लोनिया उम्र 22 वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर
2.सुधीर पिता रामकमल लोनिया उम्र 22 वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर
3.मुकेश लोनिया पिता स्व पंचराम उम्र 25वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर

विशेष योगदान:-निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक 552 विष्णु साहू,, आर.1214 आशीष राठौर, आर.1216 महादेव कुजूर, आर.1357 राकेश साहू, आर.1332 समारू लकडा आर.1209 सतीश भोई ,आर.877 संजय कश्यप का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here