Home खास खबर ईद मिलाद उन नबी के जुलूस का योग आयोग सदस्य रवींद्र सिंह द्वारा किया गया अभिनंदन…

ईद मिलाद उन नबी के जुलूस का योग आयोग सदस्य रवींद्र सिंह द्वारा किया गया अभिनंदन…

0
ईद मिलाद उन नबी के जुलूस का योग आयोग सदस्य रवींद्र सिंह द्वारा किया गया अभिनंदन…

बिलासपुर/-ईद मिलाद उन नबी के मौके पर शहर में आज जुलूस निकाला गया जिसका शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया । जुलूस का स्वागत लिंक रोड सीएमडी कॉलेज के पास छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह युवा नेता आशीष गोयल संजय चौहान राज चौहान शहर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सूरज प्रधान आदि साथियों के द्वारा भव्य रूप में किया गया ।               

साथ ही साथ हलवा बिस्किट व मिठाई का भी वितरण किया गया ।इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर जहां ईद मिलाद उन नबी की बधाई व शुभकामनाएं हिंदू भाइयों के द्वारा दिया गया वहीं फूल माला व पटाखों के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह आशीष गोयल राज चौहान युवा कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष संजय चौहान बिट्टू बाजपेई सूरज प्रधान कादिर भाई संतोष चौहान याकूब खान अजहर खान हितेश साहू रवि परमानी संदीप सोना आदर्श नागवंशी शनु खान अनीश राव ओम नाजिर शोभित कुमार दीपक कुमार धीरज कुमार शिव कुमार आशु कुमार लकी कुमार अमन भाई छोटू राजा सोनू कुमार के द्वारा भब्य स्वागत जुलूस का किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here