Home अपराध लगातार पता तलाश कर चोरी गये आटो सरकंडा पुलिस ने किया बरामद स्मृति वन के पास छिपाए आटो को किया गया बरामद….

लगातार पता तलाश कर चोरी गये आटो सरकंडा पुलिस ने किया बरामद स्मृति वन के पास छिपाए आटो को किया गया बरामद….

0
लगातार पता तलाश कर चोरी गये आटो सरकंडा पुलिस ने किया बरामद स्मृति वन के पास छिपाए आटो को किया गया बरामद….

बिलासपुर/-मामले में एक अपचारी बालक निरुद्ध सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्यवाही…मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.12.2022 को प्रार्थी परमेश्वर साहू निवासी रिकाण्डो अटल आवास सरकंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपने आटो क्रमांक सीजी 10 ए एफ 5489 को शाम करीब 06:00 बजे अपने घर के सामने लॉक लगाकर खडी किया था जब प्रार्थी रात करीब 11:00 बजे देखा तो डिलीवरी आटो वहाँ पर नही थी प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1366 / 2022 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था जिसकी सूचना तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये आटो की पता तलाश करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार पता तलाश कर आटो को स्मृति वन के पास छिपाए गए स्थान से बरामद किया गया । मामले में एक अपचारी बालक को निरुद्ध किया गयाआरक्षक अविनाश उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह सउनि रमेश ध्रुव कश्यप, राहुल सिंह, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का विशेष योगदान रहा । I I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here