Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरअब नहीं होगा लिमहा में लो वोल्टेज की समस्या, कांग्रेस नेता त्रिलोक...

अब नहीं होगा लिमहा में लो वोल्टेज की समस्या, कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद श्रीवास् ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का किया भूमिपूजन…

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल के प्रमुख ग्राम लिमहा में वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या व्याप्त थी, कई वर्षों से यहां के ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से पीड़ित होकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे थे,कांग्रेस के लोकप्रिय नेता, बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के अथक प्रयासों से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुआ है, जिसका आज विधिवत श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया, इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री अमित मिश्रा भी उपस्थित थे, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि जन सेवा को उन्होंने अपना जीवन का मूल मंत्र माना है, और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन की सेवा करने से उन्हें आत्मिक खुशी और अपार शांति की अनुभूति होती है, इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा आयुष सिंह राज ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह, उपसरपंच प्रमिला प्रधा,न सहित पी.एस सरोठे कार्तिक राम मरावी पूर्व उपसरपंच रामखेलावन राज मंगल सिंह खुसरो चतुर सिंह राजेंद्र सरवटे रविंद्र ऊईके जी अजय प्रताप कवर, पवन सरोठे सहित विद्युत विभाग के अधिकारी हरीश कुर्रे एवं सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे ,ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीण जनों ने इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्ति करते हुए, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं जिला पंचायत सदस्य, जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के इस सद- प्रयासों हेतु आभार व्यक्त किया है||

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...