
बिलासपुर वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर चुचुहियापारा मे जावेद अख्तर जो एक रेल्वे कर्मचारी है यह व्यक्ति अन्नपूणा कॉलोनी सेक्टर-3 के पीछे जमीन खरीदा और अवैध तरीके से कालोनी तैयार किया। इसकी जानकारी स्वयं जेपी कंस्ट्रक्शन ( 7489099999)के जावेद से हमारी टीम ने बात की तो उन्होने कहा इसकी जानकारी मेरे पास नही है। पुन: हमारी टीम ने दूसरे पक्ष के बिल्डर से बात तो उन्होने पूरी जानकारी उपलब्ध करायी। इसका तात्पर्य है चोर के दाढी मे तिलका।वही महिलाओ ने बताया की यह अन्नपूर्णा कॉलोनी सेक्टर- 3 की जमीन है इसे जावेद ने नगर निगम से मिलकर तोड़वाया है। जोन कमिश्नर रमेश पांडेय ने कहा है की दो हफ्ते पहले ही नोटिस दिया गया था जब जमीन प्राइवेट है तो किस आधार पर शासकीय भूमि नोटिस दिखाकर तोड़ा गया सवाल तो है । अन्नपूर्णा कॉलोनी के नक्शे मे दिख रहा है यह दिवार अन्नपूर्णा कॉलोनी की है। इतनी बड़ी लापरवाही नगर निगम ने कैसे की किस अधिकारी ने आनन फानन मे नोटिस निकाला और जेपी कंस्ट्रक्शन की मदद की।


