Home अपराध सरकंडा थाना प्रभारी की लगातार कार्यवाही हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपी सरकंडा पुलिस के गिरफ्त मेंआरोपियों ने चाकू एवं हॉकी से किया था जानलेवा हमला…

सरकंडा थाना प्रभारी की लगातार कार्यवाही हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपी सरकंडा पुलिस के गिरफ्त मेंआरोपियों ने चाकू एवं हॉकी से किया था जानलेवा हमला…

0
सरकंडा थाना प्रभारी की लगातार कार्यवाही हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपी सरकंडा पुलिस के गिरफ्त मेंआरोपियों ने चाकू एवं हॉकी से किया था जानलेवा हमला…

*नाम आरोपी👇*

1-सूरज यादव उर्फ टेम्पा पिता भवानी लाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी लंबोदर नगर नूतन चौक सरकंडा
2- अनिकेत यादव पिता रामनिवास यादव उम्र 25 वर्ष निवासी लंबोदर नगर नूतन चौक सरकंडा
3- राजा यादव उर्फ पोतरा पिता मनोज यादव उम्र 18 वर्ष निवासी नूतन चौक सरकंडा
4- अजय कोरी पिता संतोष कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी नूतन चौक सरकंडा

बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज प्रजापति निवासी नूतन चौक सरकंडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11-06- 2023 को वह अपने मोटरसाइकिल में अपने भाई संतोष प्रजापति को लेकर सैलून जाने के लिए निकला था नूतन कॉलोनी रोड में पहुंचे थे उसी समय मौके पर सूरज यादव उर्फ टेम्पा,अजय कोरी, अनिकेत यादव, राजा यादव खड़े थे जो बच्चों बच्चों के पूर्व में हुए लड़ाई के विवाद में आपसी रंजिश के कारण प्रार्थी के भाई संतोष प्रजापति को गाली गलौज करने लगे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे उसी दौरान अनिकेत यादव ने अपने पास रखे हाथी स्टिक से मारपीट शुरू कर दिया मारपीट के दौरान सूरज यादव उर्फ़ तेम्पा ने प्रार्थी के भाई संतोष प्रजापति को अपने पास रखे धारदार हथियार से संतोष प्रजापति को हत्या करने की नियत से गर्दन पर वार किया बीच-बचाव करने पर संतोष प्रजापति के सिर गर्दन और पीठ पर गंभीर चोट आई और वह अचेतन अवस्था में नीचे गिर गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया घटना कारित् करने के बाद से चारों आरोपी लगातार फरार थे जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर नूतनचौक के पास अलग-अलग स्थानों से रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू तथा हाकी स्टिक को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here