Friday, December 26, 2025
spot_img
Homeखास खबरप्रतिभा कभी हालात के मोहताज नहीं होते - त्रिलोक चंद्र श्रीवास...

प्रतिभा कभी हालात के मोहताज नहीं होते – त्रिलोक चंद्र श्रीवास…

बिलासपुर संभाग श्रीवास समाज द्वारा प्रतिभावiन छात्र- छात्रा सम्मान समारोह संपन्न , मानुषया जो ठiन ले, एक दिन वह बन जता है, परंतु उसके लिए उसी प्रकार से तैयारी और मेहनत भी करना है।         

मेहनतकश व्यक्ति अपने मंजिल को पा ही लेता है, बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज द्वारा प्रति वर्ष प्रतिभiवiन छात्र छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित किया जता है, इस वर्ष 300 छात्र छात्राओं को सम्मानित कर अपने आप में सुखद अनुभूति हो रही है, प्रतिभा कभी भी हालात के मोहताज नहीं होते, वह हर परिस्थितियों में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं, यह बातें बिलासपुर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा आयोजित प्रतिभiवiन छात्र छात्रi सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक चंद श्रीवास ने व्यक्त किए।                     

इस अवसर पर स्वागत भाषण संभाग के संभागय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर नगर के विधायक पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल भी उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर  पूजा विधानी भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह समाज के वरिष्ठ  मनोज श्रीवास महेश श्रीवास रामकुमार श्रीवास राजू श्रीवास  गोरेलाल श्रीवास सियाराम श्रीवास नरोतम श्रीवास रामकुमार श्रीवास उपस्थित थे। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदार समाज के संभागी अध्यक्ष  सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास सचिव चंद्रमणि श्रीवास कोसाध्यक्ष संतोष श्रीवास सहकोषअध्यक्ष बसंत श्रीवास सह सचिव सुमित श्रीवास, शैक्षणिक प्रको. के प्रमोद श्रीवास रामकुमार श्रीवास शुभम श्रीवास अशीष श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास नरेंद्र श्रीवास मनोहर, सोनू रमेश श्रीवास सोनू श्रीवास मोनू श्रीवास प्रकाश राजन श्रीवास अशविनी श्रीवास संजय श्रीवास, रिखिराम, ज्योति, अहिल्या, प्रमोद सहित मुंगेली कोरबा, जांजगीर चंiपा आदि स्थानों के हजारों लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का सफल संचालन कवि साहित्यकर श्री बालमुकुंद श्रीवास ने किया, इस अवसर पर प्रतिभiवiन छात्र छात्राओं अन्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों को शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया l

RELATED ARTICLES

Recent posts

सेवा सहकारी समिति भरारी किसानों से अधिक कटौती का दावा, प्रशासनिक चुप्पी पर भी उठे सवाल….

बिलासपुर जिले के सेवा सहकारी समिति भरारी में अनाज खरीदी के दौरान तौल प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं सामने आए हैं। किसानों का कहना है...