Home खास खबर कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक श्री त्रिलोक श्रीवास के जन्मदिवस पर बेलतरा के हर ग्राम, वार्ड में हुआ जबरदस्त आयोजन…

कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक श्री त्रिलोक श्रीवास के जन्मदिवस पर बेलतरा के हर ग्राम, वार्ड में हुआ जबरदस्त आयोजन…

0
कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक श्री त्रिलोक श्रीवास के जन्मदिवस पर बेलतरा के हर ग्राम, वार्ड में हुआ जबरदस्त आयोजन…

कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक श्री त्रिलोक श्रीवास के जन्मदिवस पर बेलतरा के हर ग्राम, वार्ड में हुआ जबरदस्त आयोजन पूरे प्रदेश में भी सैकड़ों स्थानों पर समारोह का हुआ आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक पि.व. एवं प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर ,मार्गदर्शक -पार्षद, वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, प्रांत अध्यक्ष -छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज, के जन्मदिवस 16 दिसंबर के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में जन्म दिवस का कार्यक्रम जोर-शोर से मनाया गया इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम, साइकिल वितरण, चिकित्सालय एवं आश्रमों में फल वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम, मितानिन, स्वच्छता दीदियों का सम्मान सहित कई रचनात्मक कार्यक्रम हुए त्रिलोक चंद्रश्रीवास के जन्म दिवस के अवसर पर बेलतरा में ही 200 से ज्यादा स्थानों पर जन्म दिवस का कार्यक्रम आयोजन कर हजारों लोगों ने अपनी सहभागिता प्रदान की, श्री त्रिलोक चंद्रश्रीवास सुबह 7:00 बजे से निकलकर देर रात तक उन कार्यक्रमों में सम्मिलित होते रहे, बेलतरा पौसरा, सेमरताल, छोटी कोनी, बड़ी कोनी, सहित कई स्थानों पर जगराता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में भी सर्व सेन समाज के द्वारा एवं पिछड़ा वर्ग संगठन एवं अन्य संगठनों के द्वारा त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस मनाया गया, विदित हो कि त्रिलोक श्रीवास, बिलासपुर जिले के बहुत लोकप्रिय नेता है, और प्रत्येक वर्ष उनके जन्मदिवस पर सैकड़ों स्थानों पर कार्यक्रम होते हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास ने इस अवसर पर बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के हजारों लोगों से रूबरू मिलकर अपने जन्मदिवस पर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर कई स्थानों पर आम जनता को संबोधित करते हुए त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, ने कहा कि लोगों का प्यार स्नेह और विश्वास ही उनकी ताकत है उनका सहयोग ही उनका संबल है,और वह आजीवन उस विश्वास को कायम रखने का पूरा प्रयास करते हैं, इस अवसर पर पूरे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में त्योहारों, उत्सव का माहौल रहा, हजारों लोगों ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर उत्साह से हिस्सा लिया, जगह-जगह त्रिलोक चंद्र श्रीवास का गाजे-बाजे ढोल ताशे आतिशबाजी से स्वागत हुआ दर्जनों स्थानों पर त्रिलोक श्रीवास का नागरिक अभिनंदन भी किया गया, इन कार्यक्रमों में सभी जाति वर्ग धर्म समाज के लोग उपस्थित थे ,जिसमें प्रमुख रुप से श्री नवल किशोर शर्मा जी, सुरेश चंद्र गौतम जी, मनोज श्रीवास पंडित महेश मिश्रा, नंदकिशोर वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा मोहन जयसवाल मुकेश अग्रवाल मुकेश बंजारे आयुष सिंह राज कृष्णा श्रीवास कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज अक्ति राम भारद्वाज सरपंच, जितेंद्र शर्मा जीतू मोंटी यादव, अश्वनी सोनवानी सरपंच हरीश वर्मा उपसरपंच, कौशल साहू, शंकर सूर्यवंशी सरपंच संतोष सूर्यवंशी,सरपंच राधेश्याम तंबोली पूर्व सरपंच भागवत कोरी श्रवण हवाई सरपंच रमेश शिकारी सरपंच रमेश यादव भागवत निर्मलकर अमन साहू मंगल बाजपेई गणेश वर्मा मोहसीन खान शुभम श्रीवास नवीन श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास सुरेंद्र श्रीवास सुमित श्रीवास्,अमन श्रीवास प्रकाश श्रीवास दीपक श्रीवास्तव श्रीवास राहुल श्रीवास रितेश कश्यप पवन सिंह रवि बघेल जनपद सदस्य, चंद्र प्रकाश केसरवानी नंदकिशोर ध्रुव सरपंच, श्रीमती बबीता वर्मा सरपंच, बुंदरू साहू रवि श्रीवास शेखर श्रीवास उपसरपंच, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, दिनेश सोनवानी सरपंच, अभिमन्यु धीवर सरपंच, सुखदेव तिवारी, धनंजय यादव, देव कुमार सरपंच,रामफल साहू तुकाराम चंद्राकर रामप्रसाद चंद्राकर, प्रमिला प्रधान उप सरपंच, पुरुषोत्तम चंद्राकर राजकुमार विश्वकर्मा, राजा निर्मलकर, राकेश साहू भगवती साहू जनक भारतीय सरपंच धनंजय सूर्यवंशी हरबंस कस्तूरिया सरपंच कैलाश कस्तूरिया, धर्मेंद्र मरावी सरपंच, जितेंद्र बघेल सरपंच, शिवराम दास मंनीराम जगत सरपंच,सूरज कश्यप सूरज श्रीवास मकसूदन साहू अजीत श्रीवास राजकुमार कश्यप सरपंच राजेश साहू सरपंच अभिमन्यु सूर्यवंशी सरपंच विजेंद्र साहू लक्ष्मी सूर्यवंशी मणि वर्मा धर्मेंद्र वर्मा कामता वर्मा कन्हैया साहू सरपंच बाबू जगत सोनी सरपंच लक्ष्मी केवट सरपंच प्रशांत काछी प्रणव साहू सोनू कश्यप धनंजय कश्यप सोनू राम साहू कमलेश सीधा सरपंच शशि प्रकाश केवट दादूराम शिकारी सुखदेव तिवारी राजेंद्र सूर्यवंशी सरपंच लक्ष्मी यादव ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रकाश केवल शिव शंकर केवट पूर्व सरपंच मनोज यादव मोहन श्रीवास सिकंदर वे ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर बंटी खान फिरोज खान नवीन चंद्र दुबे नवदीप शर्मा मनीष भट्ट प्रियंक शराब अमीन मुगल मनोज शुक्ला सुरेश दुबे साथी राहुल सिंह ठाकुर राजू कश्यप अनुराग शर्मा लल्लू श्रीवास नेहरू प्रधान सुखदेव दास अति राम महाराजा सरपंच अनिल साहू जनक साहू पूर्व सरपंच गोविंदा साहू जंक्शन एंथोनी रोहित शुक्ला अंबुज अग्निहोत्री आशु केवट फूलचंद सारथी लाला यादव पार्थ कुमार हेमंत पटेल मनोज पटेल दीपक श्रीवास मनोज दास मानिकपुरी निक्की वस्त्रकर प्रमोद यादव सुरेश यादव जय बघेल वाहिद अली जमील अंसारी शशि खांडे सुशीला टंडन दीपक यादव आशु सारथी दीपक लहरें जल सोनवानी रोहन महानंद आकाश महानंद राजेंद्र सोनी सोनू सिंह ठाकुर जीतू ठाकुर अरुण ठाकुर आनंद श्रीवास चंदू गढ़वाल व्यस्त पांडे सुरेंद्र पांडे राजू पांडे जनक पांडे राजेंद्र पांडे बसंत पांडे हर नारायण पांडे मणि शंकर पटेल हितेश्वर पटेल रामु पटेल राजू पटेल रवि पटेल अर्जुन पटेल इंद्रेश श्रीवास नंदू गुप्ता सीताराम श्रीवास अशोक श्रीवास राजकुमार पांडे राम विजय गढ़वाल शांति पटेल सुधा मंडल मनोज श्रीवास वेदव्यास श्रीवास लक्ष्मीकांत श्रीवास आशू यादव लाला यादव लालू यादव पवन यादव राहुल यादव अभी यादव रवि यादव छोटू यादव हर्ष कश्यप राजू सारथी शुभम श्रीवास आकाश महानंद रिंकू सोनी बल्ले ध्रुव शिव पटेल मनु सुरेश पटेल प्रदीप दिनकर दीपक खरे अंबुज अग्निहोत्री रोहित शुक्ला अर्जुन रोशन तू रूप नारायण पटेल उत्तरा बघेल किशन बघेल रज्जू पटेल संदीप रजक प्रेमलाल सारथी रामअवतार पोर्ते संतोष यादव गुड्डू राम अवतार सूर्यवंशी चतुर खुसरो रविंद्र साठे दीपक मानिकपुरी ज्ञानेश्वर पटेल अजीत कौशिक ज्ञानेश्वर डंडे संजय केवट अश्वनी पटेल अजीत मरावी सीमा मरावी राजेंद्र मंडावी सूर्यकांत गढ़वाल संतोष यादव संतोष सोनवानी पंडित सोनवानी शिव सोनवानी मनीष सोनवानी रविंद्र सोनवानी राजकुमार सोनवानी रविंद्र यादव सोनू राजपूत कमलेश सिंह ठाकुर विनोद चौहान भागवत सिंह ठाकुर प्रकाश सिंह ठाकुर बंदरो साहू पंचराम दीवार महेंद्र शिकारी कासिम अली, रामदुलारी करे सरपंच रामकिशन यादव सरपंच मनोज साहू योगेश कश्यप रामकिशन श्रीवास, रोहित श्रीवास,नवीन वर्मा, सहित हजारों जन उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here