Home अपराध तारबाहर पुलिस ACCUकी टीम को मिली बड़ी सफलता ठगी करने वाला आरोपी को गाजियाबाद   दिल्ली से किया गिरफ्तार, 4 लाख की ठगी गई रकम बरामद…

तारबाहर पुलिस ACCUकी टीम को मिली बड़ी सफलता ठगी करने वाला आरोपी को गाजियाबाद   दिल्ली से किया गिरफ्तार, 4 लाख की ठगी गई रकम बरामद…

0
तारबाहर पुलिस ACCUकी टीम को मिली बड़ी सफलता ठगी करने वाला आरोपी को गाजियाबाद   दिल्ली से किया गिरफ्तार, 4 लाख की ठगी गई रकम बरामद…

नाम आरोपी- संग्राम कुमार महापात्रा पिता सिसिर कुमार उम्र 40 साल पता G- 83 विलेज कातना थाना कातना जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश…

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के द्वारा ऑटोमेटिक प्रेशर मशीन फॉर कार वास बेचने के नाम से ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है प्रार्थी निशांत भानूशाली पिता नीलेश भानुशाली उम्र 27 वर्ष पता सावरिया गली जगमल चौक तोरवा ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अगस्त 2022 में वह कार वॉश मशीन लगाना चाहते थे। तब उन्होंने नोएडा स्थित कंपनी की जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की और एक फोन नंबर पर बात करने पर आरोपी संग्राम महापात्र ने खुद को ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन बनाने वाली कंपनी का मालिक बता कर ₹6,65000 लेने के बाद भी बार-बार कहने पर भी मशीन नहीं दिया नहीं पैसा वापस किया।रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात सायबर यूनिट बिलासपुर से तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तारबाहर ACCU बिलासपुर कि संयुक्त टीम दिल्ली, उत्तर प्रदेश भेजी गई थी।आरोपी बचने के लिए छुप रहा था।मुखबिर सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया मामले में विवेचना जारी है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक सउनि भरत चंद्रवंशी, राहुल, संदीप शर्मा, एमडी अली का योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here