Home खास खबर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा दुर्गा अष्टमी के अवसर पर किए गए कई सामाजिक कार्य.. जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल के बच्चों को बांटे फल चश्मे और गिफ्ट…

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा दुर्गा अष्टमी के अवसर पर किए गए कई सामाजिक कार्य.. जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल के बच्चों को बांटे फल चश्मे और गिफ्ट…

0

 

बिलासपुर शहर में चैत दुर्गा अष्टमी के अवसर पर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा कई सामाजिक कार्य किए गए इस दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, वंदना जाजोदिया समेत फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे.. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुधवारी बाजार में स्थित गायत्री मंदिर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचकर पायल एक नया सवेरा की टीम ने संचालक चुन्नी मौर्य के साथ मिलकर फैब्रिक डिस्ट्रीब्यूशन किया.. ताकि वहां सिलाई करने वाली महिलाओं द्वारा कपड़े सि-कर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर की जा सके, इसके अलावा वहां काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को टीम ने ड्रेस का वितरण भी किया.. पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की टीम द्वारा विद्या नगर में स्थित जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को कॉफी मग फल और चश्मे का वितरण भी पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया.. बता दें कि बिलासपुर समय आसपास के जिलों में लंबे समय से पहले एक नया सवेरा फाउंडेशन की टीम मानव सेवा के कार्य में लगी हुई है पिछले 1 साल से लगातार पायल लाठ की टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसे जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here