Home खास खबर बिलासपुर बंगाली समाज द्वारा बिनोबानगर मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह के आतिथ्य मे सांस्कृतिक मंच पर गीत संगीत,नृत्य,काव्य पाठ के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर के 162 वा जयंती मनाया गया…

बिलासपुर बंगाली समाज द्वारा बिनोबानगर मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह के आतिथ्य मे सांस्कृतिक मंच पर गीत संगीत,नृत्य,काव्य पाठ के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर के 162 वा जयंती मनाया गया…

0
बिलासपुर बंगाली समाज द्वारा बिनोबानगर मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह के आतिथ्य मे सांस्कृतिक मंच पर गीत संगीत,नृत्य,काव्य पाठ के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर के 162 वा जयंती मनाया गया…

बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद श्री रवीन्द्र सिंह जी,और श्री देबाशीष नंदी जी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं कविगुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर समूह तथा एकल संगीत प्रदर्शन मौसमी,मोनिका,रीता,केद्वारा प्रदर्शन किया गया वही अपराजिता गायत्री,मल्लिका,प्रतिमा,श्रावणी,मौमिता,रीताकर्मकार,सौरभ,देबाशीष,स्वपन,तुहिन, सुभांगशु का प्रस्तुति अतुलनीय रहा।तबला पर जॉय डे ने संगत किया।अंशुमन का गायनएवं गोपा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित नृत्य प्रदर्शनआद्रिति, अरित्री, अद्रिका,अंजलि,श्रेष्ठा, सृष्टि, सायनी की प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया सूक्तिबिस्वास की संगीत प्रस्तुति सभी को मोहित किया। तियरा रॉय,देविका दास की प्रस्तुति भी खुब सराहनीय रहा।श्रीमती मेघा चक्रवर्ती घोष के नृत्य प्रदर्शन एक अलग छाप छोड़ गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा दासगुप्ता एवं रीताकर्मकार द्वारा कार्यक्रम को एक अलग पहचान प्रदान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाशीष नंदी,जयंत कर्मकार,संगीत मोइत्रा,जीवन घोष,अशोक बोस एवं मूरीतराम का योगदान उल्लेखनीय था। इस अवसर पर तुहिन चटर्जी द्वारा बच्चो को पुरस्कार दिया गया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष नंदी ने किया।

सचिव
बंगाली समाज
बिलासपुर छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here