Home अपराध डंडे से मारकर महिला को किया था घायल आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर  किया गया गिरफ्तार…

डंडे से मारकर महिला को किया था घायल आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर  किया गया गिरफ्तार…

0
डंडे से मारकर महिला को किया था घायल आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर  किया गया गिरफ्तार…

नाम आरोपी👇

1-शिव श्रीवास पिता अर्जुन श्रीवास निवासी
जोरापारा सरकंडा

बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र की घटना मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिपीका वंशकार निवासी ड्रीमलैंड स्कूल के पास बंधवा पारा सरकंडा ने दिनांक 29-8-2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी मां कमला वंशकार जो रोजी मजदूरी का काम करती है घटना दिनांक 26-8-2023 को शाम करीबन 5:00 बजे अपने काम से अपनी बहन के घर चिंगराज पर जा रही थी जोरा तालाब शिव मंदिर के पास पहुंची थी किसी से लिफ्ट मांग रही थी लिफ्ट नहीं मिलने पर वहीं पर खड़ी थी उसी समय जोरा तालाब का रहने वाला शिव श्रीवास आया और इसकी मां को गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और डंडे से मारपीट किया जिससे इसकी मां कमला वंशकार के पैर और कंधे पर चोट लगी है और सिम्स में इलाज चल रहा है कि रिपोर्ट पर तत्काल आरोपी शिव श्रीवास के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा तत्काल आरोपी शिव श्रीवास को पड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसने बताया की कमला वंशकार रोड के पास डंडा लेकर आने जाने वाले लोगों को मार रही थी तथा कार और मोटरसाइकिल पर डंडे से मार रही थी उसी समय आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से निकला जिसे कमला वंशकार ने डंडे से सिर के पास मारने का प्रयास किया आरोपी गुस्से में आकर पीड़िता के साथ उसी डंडे से मारपीट करना स्वीकार किया आरोपी को प्रकरण में तत्काल गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 151 जा फौ की कार्यवाही की गई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here