Home खास खबर त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों ने राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज का बिलासपुर आगमन पर किया भव्य स्वागत….

त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों ने राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज का बिलासपुर आगमन पर किया भव्य स्वागत….

0
त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों ने राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज का बिलासपुर आगमन पर किया भव्य स्वागत….

त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों ने राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज का बिलासपुर आगमन पर किया भव्य स्वागत….प्रखर राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज, श्री धाम वृंदावन के बिलासपुर आगमन के दौरान बिलासपुर से जांजगीर चांपा प्रवास के मध्य जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में उनके सहयोगियों ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर पुष्पहार पुष्प वर्षा श्रीफल आतिशबाजी से सदगुरुदेव का भव्य स्वागत किया….                                                 

एवं आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ अजय गुप्ता मुन्ना, नंदू गुप्ता अशोक बजाज मुकेश अग्रवाल सुरेंद्र श्रीवास राजकुमार श्रीवास शिव श्रीवास बबलू श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास नवीन श्रीवास दीपक तिलहरण श्रीवास आशीष श्रीवास दीपक श्रीवास पार्थ पोर्ट अनिल कश्यप दीपक कश्यप सुखदेव दास महेश मिश्रा नितेश शर्मा गणेश वर्मा राहुल गोरख मंगल वाजपेई प्रतीक तिवारी चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव प्रताप वर्मा सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे, विदित हो कि श्री श्री सदगुरुदेव रितेश्वर महाराज एक दिव्य चमत्कारी संत है, पूरे भारत और भारत के बाहर उनके करोड़ों शिष्य हैं, सनातन धर्म और राष्ट्र सेवा के लिए विश्व में उनका आनंदम नाम समिति जुटा हुआ है ,त्रिलोकचंद श्रीवास आनंदम धाम समिति के संयोजक भी हैं एवं सदगुरुदेव रितेश्वर जी महाराज के 15 वर्ष पूर्व जब छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था जो तीन लोगों से परिचय प्रथम हुआ तो उसमें से एक त्रिलोक चंद्र श्रीवास है, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने इस अवसर पर सदगुरुदेव छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका साधुवाद आभार व्यक्त किया है ,विदित हो कि कैंसर जैसे महामारी को हराकर मौत को हराकर रितेश्वर जी महाराज का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here